Government Land:
जमशेदपुर। बिरसानगर जोन नंबर टू बी में सोमवार को बिरसा सेना ने खुद कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर भू माफिया के बनाए गए ढांचे पर बुल्डोजर चला दिया। बुल्डोजर लगा कर पूरा ढांचा ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर बिरसा सेना के जवान और ग्रामीण मौजूद थे। बताते हैं कि इस बीच पुलिस भी वहां पहुंची मगर वापस चली गई। बिरसा सेना ने अंचल अधिकारी को भी चेतावनी दी है कि अगर उनके इलाके में भू माफिया को सरकारी जमीन पर कब्जा करने में सहयोग किया जाता है तो बिरसा सेना आंदोलन करेगी।
अब बिरसानगर में भू माफिया को जमीन कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। जब बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो वहां बिरसा सेना के लोग अपने परंपरागत हथियार तीर-धनुष लेकर मौजूद थे। यह लोग नारेबाजी कर रहे थे। इन लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही सरकारी जमीनों पर भू माफिया का अवैध कब्जा हो रहा है। बिरसा सेना का दावा है कि यह जमीन बिरसानगर ग्राम सभा की है। इसलिए, बिना ग्राम सभा की अनुमति के यहां कुछ नहीं हो सकता।
Government Land: उलीडीह में भी हटाया गया अतिक्रमण
आदिवासी समाज के लोगों ने उलीडीह के शंकोसाई में भी सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया। बिरसा सेना की मौजूदगी में यहां भी अतिक्रमण हटाया गया है। यहां पुराने सीओ कार्यालय के पास यह भूमि है। हो समाज के इस श्मशान भूमि पर भी भू माफिया कब्जा कर रहे थे। टीन की चादरों के सहारे जमीन की घेराबंदी की जा रही थी। इस घेराबंदी को तोड़ कर हटा दिया गया है।
Government Land: ग्राम सभा की वैध संपत्ति होने का दावा
बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि यह ज़मीन ग्राम सभा की वैध संपत्ति है, जिस पर भूमि माफियाओं ने अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर भूमाफिया ने अवैध निर्माण कर लिया था। उन्होंने कहा, “आज का संघर्ष यह साबित करता है कि जब जनता एकजुट होती है, तो किसी भी अतिक्रमण को रोका जा सकता है। हमें माफियाओं के पैसों के लालच और आपसी फूट से बचना होगा।”
इसे भी पढ़ें
रांची में जमीन कब्जा और भू माफिया की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

