हृदय रोगियों के लिए खुशखबरीः अब पेसमेकर लगाने के लिए ऑपरेशन की जरूरत नहीं [Good news for heart patients: Now there is no need for operation to install pacemaker]

2 Min Read

रांची। गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आज के समय में मेडिकल साइंस में रोज रिसर्च हो रहा है। नई तकनीक का विकास हो रहा है। यह वास्तव में मेडिकल साइंस का कमाल है कि आज के समय में अगर किसी हार्ट पेशेंट को पेसमेकर लगवाना हो तो उसे ऑपरेशन की जरूरत नहीं है।

15 मिनट में एक्सपर्ट डॉक्टर इस काम को अंजाम दे देते हैं और पेशेंट बिल्कुल ठीक हो जाता है। कैथेटर की सहायता से मात्र 15 मिनट के अंदर पेसमेकर को प्रत्यारोपित किया जा सकेगा। कुछ ही घंटे के अंदर मरीज चलने फिरने लगेगा।

पेसमेकर में 5 ग्राम की चिपः

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एक अस्पताल में 74 साल की महिला को AVIR VR नाम का पेसमेकर Inplant किया गया है। इसमें केवल 5 ग्राम की चिप लगी हुई है। जो हार्ट के अंदर रहकर काम करती है। इंस्पेक्शन या डिवाइस हिलने का कोई खतरा नहीं रहता है। इसमें लगी बैटरी की लाइफ 17 साल की होती है।

इस प्रकार हुआ ब्लड ट्रांसफ्यूजनः

हार्ट के मरीजों को अभी जो पेसमेकर लगाए जा रहे हैं, उससे यह पेसमेकर 90 गुणा छोटा है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने पहले 74 साल की महिला मरीज का ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया। सिर्फ 15 मिनट के अंदर कैथेटर की सहायता से उनके दिल में नया पेसमेकर प्रत्यारोपित कर दिया गया। यह महिला कुछ ही घंटे के बाद चलने फिरने लगी।

इसे भी पढ़ें

किचन के ये 5 फूड से रहे दूर,नहीं तो हो सकती है ये बीमारीयां 

Share This Article
Exit mobile version