Goa accident: झारखंड के 3 युवकों की मौत, सरकार देगी 4-4 लाख

Anjali Kumari
1 Min Read

Goa accident

रांची। Goa accident ने देश को हिला कर रख दिया है। Goa accident में झारखंड के भी 3 युवकों की मौत हुई है। इसके परिजनों को 4-4 लाख रुपया बतार मुआवजा राज्य सरकार गी। यह घोषणा मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को सदन के बाहर की। साथ ही, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मृतक के परिजनों को 1 करोड़ देने की मांग की है। कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं, उम्मीद है वह सभी मृतकों को मुआवजा के रूप में एक-एक करोड़ देंगे।

धटना पर जताई चिंताः

इरफान अंसारी ने कहा कि गोवा में देश भर से सैलानी घूमने जाते है। ऐसे में गोवा में ही इस प्रकार की घटना होती है तो वो काफी चिंताजनक है।

बता दें कि गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात लगी आग में मरने वालों में झारखंड के तीन युवक भी शामिल हैं। रविवार सुबह जानकारी मिलते ही इनके गांवों में मातम का माहौल है। हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हुई है।

Share This Article