कोडरमा : कोडरमा के झुमरी तिलैया में भी अब बच्चों और युवाओं के लिए गेम जोन खुल गया है। इसका नाम गो-पापा गेम जोन है। यह गेमिंग जोन Eyelex Cinema के उजाला कॉम्प्लेक्स में खुला है। रविवार को हजारीबाग के RTA सेक्रेटरी विजय कुमार ने उद्घाटन किया। मौके पर उनके साथ पूरा परिवार भी मौजूद रहा।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि गो-पापा गेम जोन निदेशक अरविन्द कुमार और पंकज कुमार है। इस गेम जोन में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए अलग-अलग गेम्स उपलब्ध हैं। जैसे स्लाइड्स, ट्रैम्पोलिन, हैंपर और कार रेसिंग जैसे 25 तरह के गेम्स शामिल है।
![झुमरी तिलैया में खुला गो पापा गेम जोन, लोगों ने की मस्ती [Go Papa game zone opened in Jhumri Tilaiya, people had fun] 1 WhatsApp Image 2024 12 30 at 1.36.13 PM](https://idtvindradhanush.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-30-at-1.36.13-PM-1024x768.jpeg)
बताया जा रहा है कि हजारीबाग, कोडरमा और आसपास के इलाकों में यह अपनी तरह का पहला गेम जोन है, जहां हर तरह के गेम्स मौजूद हैं। बच्चे और बड़े आराम से यहां दो से तीन घंटे का समय बिता सकते हैं। यहां हर गेम का रेट मात्र 50 रुपये है। उद्घाटन के बाद RTA सेक्रेटरी विजय कुमार और उनके परिवार वालों ने सभी गेम का लुत्फ भी उठाया और उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बताया।
तो वहीं, गेम जोन के निदेशक का कहना है कि गेम जोन में हर तरह की सेफ्टी का ख्याल रखा गया है। बच्चो के स्लाइड्स में 2500 से ज्यादा बॉल्स रखे गए है, ताकि बच्चो को चोट ना लगे। इसके अलावा वहां एक जगह Birthday Zone भी बनाया गया है, जहां लोग आकर अपना Birthday बना सकते है। इसके अलावा वहां स्त्री एवं पुरुष ट्रेंड स्टाफ भी रखे गए हैं जो हर वक़्त हर जगह मौजूद है।
मौके पर गेम जोन में आये लोगों ने खूब मस्ती की और अपने अनुभव भी आइडीटीवी के साथ शेयर किये। उदघाटन समारोह के दौरान ही केक काटकर एक बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट भी किया गया। इसके बाद सबने मिल कर वहां जकर मस्ती की और धमाल मचाया।
इसे भी पढ़ें