देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को धमकी देकर दुष्कर्म का मामला सामनेये आया है। युवती की उम्र 25 वर्ष है। वह शादीशुदा है। गांव के ही एक युवक ने उसे जिंदा जलाने की धमकी दी।
इसके बाद उसके साथ रेप किया। पीड़ित महिला ने देवीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उसने बताया कि उसका पति बाहर काम करता है। वह घर में बच्चों के साथ रहती है।
अक्सर आना-जाना करता था पड़ोसी युवक
युवती ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसके घर आना-जाना करता था। उसके साथ वह हंसी मजाक भी करता था। पर वह उसे गंभीरता से नहीं लेती थी। किसी से इसका जिक्र भी नहीं करती थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी दो दिन पहले शाम से लेकर रात तक घर में बच्चों से बातचीत के बहाने बैठा रहा। उसके बाद युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा।
उसने विरोध किया, तो पेट्रोल छिड़ककर जलाने की धमकी दी और जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपी घर से फरार है।
इसे भी पढ़ें
खूंटी से आज अबुआ आवास योजना की पहली किस्त जारी करेंगे CM हेमंत

