Wild elephant:
गिरिडीह। सरिया प्रखंड के घुटियापेसरा गांव में जंगली हाथियों ने दहशत फैलाई। बीते रात 28 वर्षीय किरण देवी, जो खेत से धान की निकाई कर घर लौट रही थीं, हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में डर का माहौल है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये तत्काल दिए और तीन लाख 75 हजार रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया है।
घटना के बाद पंचायत के मुखिया और अन्य प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया। प्रभावित गांवों में सोलर लाइट, टॉर्च और पड़ाका जैसी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने की मांग जोर पकड़ रही है।पुलिस-प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और आगामी सुरक्षा इंतजामों पर काम कर रहा है। ग्रामीण हाथियों के आतंक से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
