Goods train derailed: कोडरमा-कोवाड़ रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतरी; ट्रेनों का परिचालन ठप

Juli Gupta
1 Min Read

Goods train derailed:

गिरिडीह। गिरिडीह जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोडरमा-कोवाड़ रूट पर कोवाड़-सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 9/10 और ब्रिज संख्या 207 के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसा सुबह लगभग आठ बजे हुआ, जिससे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है।

मरम्मत कार्य जारीः

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी कर दिया गया। वहीं रेलवे की तकनीकी टीम पटरी से उतरी मालगाड़ी को वापस लाइन पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

ट्रेनों का परिचालन बाधितः

फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बाधित है और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने जल्द से जल्द रूट बहाल करने का भरोसा दिलाया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। वहीं रेल विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

महाराष्ट्र में रेल हादसा, 14 लोगों की मौत 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं