Security picnic spots in Giridih: गिरिडीह में पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा सख्त, शराब पीने और तेज आवाज पर रोक

Anjali Kumari
3 Min Read

Security picnic spots in Giridih

गिरिडीह। नए साल के मौके पर गिरिडीह में लोग अलग-अलग तरीकों से जश्न मना रहे हैं। बड़ी संख्या में परिवार और युवा पिकनिक मनाने के लिए जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हादसों से बचाव के लिए सख्ती बढ़ा दी है। इस बार पिकनिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर शराब के सेवन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

एसपी डॉ. बिमल कुमार का निर्देश

जिले के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी पिकनिक स्पॉट या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की अनुमति नहीं दी जाएगी। खंडोली डैम, वाटरफॉल सहित अन्य प्रमुख पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इन स्थानों पर शराब प्रतिबंध से संबंधित बैनर लगाए गए हैं और चेकिंग पॉइंट बनाकर लगातार निगरानी की जा रही है।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिकनिक स्पॉट के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर भी प्रदर्शित किए गए हैं। इसके साथ ही ढाबों और होटलों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात एसपी खुद नेशनल हाइवे के कई ढाबों पर पहुंचे और संचालकों को नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा

एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि शराब पर सख्ती से रोक लगाने से रेस ड्राइविंग, झगड़े और सड़क हादसों की आशंका कम होगी और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पिकनिक स्पॉट पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और लोगों से शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से नए साल का जश्न मनाने की अपील की गई है।

Share This Article