Giridih ACB raid: गिरिडीह में ACB का बड़ा एक्शन, राजस्व उप-निरीक्षक और बिचौलिया रिश्वत लेते गिरफ्तार

Juli Gupta
2 Min Read

Giridih ACB raid:

गिरिडीह। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरिडीह जिले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने बेंगाबाद अंचल कार्यालय में पदस्थापित एक राजस्व उप-निरीक्षक और एक बिचौलिये को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला जमीन के दाखिल-खारिज से जुड़े अवैध लेनदेन का है।

दाखिल-खारिज के बदले मांगी गई थी रिश्वत

शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल के नाम पर मोतीलेदा गांव स्थित जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए बेंगाबाद अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। आरोप है कि कार्यालय में अधिकारियों से संपर्क करने पर उसे पंचायत स्तर के एक कर्मचारी के पास भेजा गया। वहां दाखिल-खारिज की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई।

ACB से की शिकायत

रिश्वत की मांग से परेशान शिकायतकर्ता ने रकम देने से इनकार कर दिया और धनबाद स्थित एसीबी कार्यालय में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई।

रंगे हाथ गिरफ्तारी

गुरुवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र यादव और बिचौलिये मुकेश कुमार को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ जारी, आगे की कार्रवाई

एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों में रिश्वतखोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

Share This Article