Poush Purnima fair: गिरिडीह में 3 जनवरी को लगेगा पौष पूर्णिमा मेला, सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल

Anjali Kumari
1 Min Read

Poush Purnima fair

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड स्थित खरगडीहा लंगटा बाबा समाधि स्थल पर 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा मेला का आयोजन होगा। यह स्थल न केवल झारखंड बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में श्रद्धालुओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रतिदिन हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी समुदायों के लोग माथा टेकने आते हैं।

मेला हर वर्ष लंगटा बाबा की महा समाधि की याद में लगता है। संत की करुणा और चमत्कारों की कथाएँ आज भी श्रद्धालुओं के बीच प्रचलित हैं। माना जाता है कि बाबा के आशीर्वाद से कई गंभीर बीमारियों और संकटों का समाधान हुआ। इस अवसर पर साधु-संतों के साथ-साथ मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति होती है। मेले में उमड़ने वाली भीड़ सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है।

Share This Article