Ghatsila by-election: घाटशिला उपचुनाव में सियासी घमासान, बीजेपी ने JMM पर लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

Anjali Kumari
2 Min Read
Ghatsila by-election: घाटशिला। झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बीच मंगलवार को सियासी पारा चढ़ गया है। मतदान प्रक्रिया के

Ghatsila by-election:

घाटशिला। झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बीच मंगलवार को सियासी पारा चढ़ गया है। मतदान प्रक्रिया के दौरान भाजपा सांसद एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग कराने और मतदाताओं को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

“कुछ बूथों पर JMM कार्यकर्ताओं की हरकतें संदिग्ध”- आदित्य साहू

सांसद आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि घाटशिला के कुछ मतदान केंद्रों पर JMM समर्थक कार्यकर्ता फर्जी वोट डाल रहे हैं और मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से तत्काल जांच और संबंधित बूथों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साहू ने कहा, “लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखना हर दल की जिम्मेदारी है, लेकिन घाटशिला में कुछ स्थानों पर JMM कार्यकर्ता चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अस्वीकार्य है।”

प्रशासन ने की जांच शुरू, वेबकास्टिंग रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही:

इस बीच स्थानीय प्रशासन ने बताया कि जिन बूथों पर फर्जी मतदान के आरोप लगे हैं, उनकी वेबकास्टिंग रिकॉर्डिंग और रिपोर्ट की जांच की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बूथों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि मतदान पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो।

JMM ने आरोपों को किया खारिज:

दूसरी ओर, JMM नेताओं ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा को हार की आशंका है, इसलिए झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।इस बीच घाटशिला में मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह 9 बजे तक 17.33% मतदान दर्ज किया गया था, और दोपहर तक इसमें तेजी आने की संभावना जताई गई है।

Share This Article