गया : ट्रक से टकराने के बाद बाइक में लगी आग, दो की मौत एक घायल [Gaya: Bike catches fire after hitting truck, two dead, one injured]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

गया। गया जिले के अतरी टेउसा मानपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सीढ शिवाला के पास एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गयी और दो युवक जिंदा जल गये। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी दीपक कुमार और बंधु बीघा गांव निवासी अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक राजू कुमार पाली गांव का रहने वाला है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया। वहीं घायल युवक को पास के अस्पताल पहुंचाया।

बाइक की टंकी फटने के कारण लगी आग

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक की टंकी फट गयी।

टंकी फटने की वजह से बाइक में आग लग गयी और उसमें सवार तीन में से दो युवक की झुलसकर मौत हो गयी। जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गया।

यह देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुका था। जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें

क्यों बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, क्या है बचाव के उपाय

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं