Garhwa: गढ़वाः डोभा में नहा रहे 4 बच्चों की मौत [Garhwa: 4 children died while bathing in a pond]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Garhwa:

गढ़वा। गढ़वा में चार बच्चों की मौत हो गई है। चारों डोभा में नहाने के गये थे और इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई। घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव की है। स्थानीय लोगों ने चारों को डोभा से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

Garhwa:

मृतकों में तीसरी कक्षा का छात्र लक्की कुमार (8), 5वीं का स्टूडेंट अक्षय कुमार (12), 6ठी का छात्र हरिओम चंद्रवंशी (13) और 9वीं क्लास का छात्र नारायण चंद्रवंशी (16) शामिल है। हरिओम और नारायण चंद्रवंशी दोनों सगे भाई थे। वो बाबूलाल चंद्रवंशी के बेटे थे।

Garhwa: घर से खेलने निकले थे बच्चेः

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान गांव के पास एक डोभा में नहाने चले गए। गड्ढा गहरा होने के कारण वे सभी उसमें डूब गए। जब तक गांव वालों को इसकी जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें

मैथन डैम में नहाने के दौरान डूबे 3 किशोर, तलाश जारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं