Garhwa:
गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र के चेतना गांव में मंगलवार की दोपहर एक डोभा (छोटा तालाब) में डूबने से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे की है, जब बच्चे पास ही के डोभा में खेलने के लिए गए थे और अचानक गहराई में डूब गए।
Garhwa: मृतकों की उम्र 8 से 16 के बीच
मृतक बच्चों की उम्र 8 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से बच्चों को आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना ने पूरे चेतना गांव को गमगीन माहौल में बदल दिया है।
Garhwa: गांव में पसरा मातम
घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छा गया है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे अकसर डोभा के किनारे खेला करते थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ।
Garhwa: पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। इस बीच, ग्रामीणों ने प्रशासन से डोभा के चारों ओर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग भी उठाई है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
Garhwa: इसी महीने हो चुकी है एक और घटना
गौरतलब है कि विगत 11 अप्रैल को भी गढ़वा जिले के हरैया गांव स्थित नदीआरा टोला में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई थी। एक बच्ची को बचाने के प्रयास में एक ही परिवार की चार बच्चियां डूब गई थीं। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर और दुख गहराता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें