Prince khan
पलामू। वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की सक्रियता पलामू में बढ़ गई है। पलामू में रंगदारी का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेदिनीनगर शहर के पंचमुहान क्षेत्र स्थित ‘स्मार्ट लुक’ कपड़ा दुकान के मालिक से कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। उसने व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी है।
टाउन थाना में मामला दर्ज
पीड़ित कपड़ा व्यवसायी ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसके बाद मेदिनीनगर टाउन थाना में प्रिंस खान के खिलाफ रंगदारी और धमकी का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज
थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपराधी ने इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में पलामू पुलिस ने प्रिंस खान से जुड़े तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि कुवैत में बैठा एक व्यक्ति प्रिंस खान की ओर से इन शूटरों के संपर्क में था।
अन्य कारोबारियों से भी मांग चुका है रंगदारी
इससे पहले भी प्रिंस खान ने जिले के ‘गोल्ड हाउस’ के संचालक सोना कारोबारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शूटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। सोना कारोबारी के बाद यह दूसरा मौका है, जब पलामू जिले में प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी की मांग सामने आई है। पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है।

