Prince Khan
पलामू। कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने धनबाद से निकल कर अब पूरे झारखंड में पैर फैलाना शुरू कर दिया है। पहले उसने चतरा के एक क्रशर व्यवसायी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। और अब पलामू के एक आभूषण कारोबारी रंजीत सोनी से उसने एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। यह मांग व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज के जरिए की गई है। कारोबारी रंजीत सोनी ने इस संबंध में शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दुबई से मांगा प्रोटेक्शन मनी
बीते रविवार को भेजे गए ऑडियो क्लिप में प्रिंस खान ने खुद को दुबई से बताते हुए एक करोड़ रुपए ‘प्रोटेक्शन मनी’ देने को कहा। उसने धमकी दी कि जिस तरह सरकार को टैक्स दिया जाता है, उसी तरह ‘छोटे सरकार’ को भी देना होगा और किसी को बताने पर कोई बचा नहीं पाएगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रिंस खान के पलामू में सक्रिय होने के पीछे उसके स्थानीय नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
वासेपुर का रहने वाला है प्रिंस खान
प्रिंस खान मूल रूप से धनबाद के वासेपुर का रहने वाला है। वह वर्ष 2022 से दुबई और खाड़ी देशों में रहकर अपने गैंग को चला रहा है। वह फोन और अंतरराष्ट्रीय मैसेजिंग के जरिए रंगदारी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है, जिसमें व्यवसायी और बिल्डर उसके निशाने पर होते हैं।
चतरा में व्यवसायी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी
रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के लिए वह अक्सर व्हाट्सएप ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल करता है। पांच दिन पहले ही उसने चतरा में एक क्रशर व्यवसायी से भी ऑडियो क्लिप भेजकर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसकी बढ़ती हरकतों से पलामू प्रमंडल में व्यवसायी दहशत में हैं।

