Gangster Aman Saw Encounter: अपराधियों ने गाड़ी पर फेंका बम, फिर अमन साव ने हवलदार पर तान दी राइफल, जानिये [Gangster Aman Saw Encounter: Criminals threw a bomb on the car, then Aman Saw pointed a rifle at the constable, know why]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

एनकाउंटर की पूरी कहानी

पलामू। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्हारी ढोंड़ा के समीप एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी अमन साहू को पुलिस ने ढेर कर दिया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि घटना मंगलवार की सुबह 9:15 बजे की है। एनआइए की टीम को एक मामले में अपराधी अमन साव से पूछताछ करना था। इसलिए पुलिस अमन साव को कड़ी सुरक्षा के बीच रिमांड में लेकर रायपुर जेल से झारखंड ला रही थी। इस दौरान चैनपुर-रामगढ़ मार्ग पर अंहारी ढोड़ा के समीप अपराधियों ने पुलिस की स्कॉर्पियो पर बम फेंककर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी।

हवलदार राकेश कुमार के सिर पर तानी थी राइफलः

पलामू एसपी ने बताया कि अपराधियों ने पहले वाहन पर बम फेंका। इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। बताया जाता है कि इस बीच स्कॉर्पियो में बैठा अपराधी अमन साव हवलदार राकेश कुमार का इंसास राइफल छीनकर उसके सिर पर तान दिया। फिर मौके का फायदा उठा कर वह भागने लगा। इसी क्रम में पुलिस व अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर में अपराधी अमन साव ढेर हो गया।

हवलदार राकेश कुमार की जांघ में लगी गोलीः

अपराधियों की गोलीबारी में हवलदार राकेश कुमार के जांघ में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी भाग निकले। घटना के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है। पुलिस ने घटना स्थल से दो जिंदा बम भी बरामद किया है। एसपी के मुताबिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अपराधी अमन साव के शव को घटनास्थल से उठाया गया। कुख्यात अपराधी अमन साव झारखंड-बिहार के लिए आतंक का पर्याय बन गया था। वह पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ था। उसके आतंक से बड़े व्यवसायी, संवेदक और कंस्ट्रक्शन कंपनी के बड़े अधिकारी भयभीत थे।

अमन साव के गिराह ने पलामू में दिया कई घटनाओं को अंजामः

अमन साव के गिरोह ने पलामू में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने मेदिनीनगर केंद्रीय जेल के जेलर को भी धमकी दी थी। पलामू में थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य, फोरलेन सड़क निर्माण सहित कई बड़ी योजनाओं में कार्य कर रहे संवेदकों को धमकाया था। साइट पर फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने चैनपुर -रामगढ़ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया है। सड़क से करीब 50 फीट की दूरी पर गड्ढे में कुख्यात अपराधी अमन साव का शव दोपहर तक पड़ा रहा। घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

इसे भी पढ़ें

कुख्यात अमन साहू को पुलिस ने किया ढेर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं