साहेबगंज में गंगा फेरी के टेंडर को हाईकोर्ट में चुनौती, 19 को होना है टेंडर [Ganga ferry tender in Sahebganj challenged in High Court, tender to be held on 19th]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

18 जून को होगी सुनवाई

रांची। साहेबगंज अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह अंकुश राजहंस यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में साहेबगंज जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी पर फेरी टेंडर को चुनौती दी है।

कोर्ट ने अंकुश यादव की याचिका को स्वीकार करते हुए 18 जून को मामले की सुनवाई निश्चित की है। गंगा नदी पर फेरी के लिए टेंडर 19 जून को होना है।

क्या है याचिका में

अंकुश ने अपनी याचिका में कहा है कि साहेबगंज जिला प्रशासन खनन माफिया के सिंडिकेट को लाभ देने के लिए जबरन नियमों को बदल रही है।

नियमों में जो बदलाव किए गए हैं, उससे किसी खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की तैयारी है। इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के समक्ष अधिवक्ता पार्थ जालान ने आग्रह किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

अवैध खनन मामले में सीबीआई की जांच तेज, साहिबगंज में लगातार कार्रवाई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं