अंजुमन हॉस्पिटल में निशुल्क जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन [Free checkup and medical camp organized in Anjuman Hospital]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

लोहरदगा। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के तत्वावधान में रविवार को अंजुमन हॉस्पिटल में निशुल्क जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रांची के मशहूर डॉ इरफान आलम और उनकी टीम ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 199 मरीजों का इलाज किया और परामर्श भी दिये।

इस अवसर पर मरीजों को निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया।
बता दें कि शहरी क्षेत्र के कुंबाटोली ईदगाह रोड स्थित अंजुमन हॉस्पिटल का जब तक विधिवत शुरूआत नहीं होता, तब तक हर सप्ताह के रविवार के दिन जांच व चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा।

इसे भी पढ़ें

लोहरदगा में राहुल गांधी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- भाजपा नहीं चाहती आदिवासी शिक्षित हो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं