पलामू से चार इंटरस्टेट चोर गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे दुकानदारों को अपना निशाना [Four interstate thieves arrested from Palamu, used to target shopkeepers like this]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पलामू, एजेंसियां। पलामू पुलिस ने चोरी और छिनतई मामले में इंटरस्टेट गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चारो आरोपी ओडिशा के जाजपुर के कोरे थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पलामू के छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि इंटरस्टेट गिरोह फेरी के सामान बेचने के बहाने इलाके में रुकता था और रेकी करता था।

रेकी के बाद जेवर कारोबारी समेत अन्य लोगों को निशाना बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।

इंटरस्टेट गिरोह से जुड़े हुए चार सदस्यों में सिद्धांत राव, करण राव, शांति दास और मनोज दास शामिल हैं। चारों एक ही गांव के रहने वाले हैं। ये सभी चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।

बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश तक फैला है नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों का नेटवर्क बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है। पलामू के छतरपुर थाना की पुलिस नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी क्रम में दो बाइक को रोका और कागजात दिखाने को कहा। चेकिंग के दौरान पाया गया कि दोनों बाइक में दो-दो नंबर प्लेट लगा रखा है।

पुलिस को मामले में शक हुई और तलाशी ली गई तो सोना-चांदी तोलने वाली मशीन मिली। जिसके बाद मामला संदिग्ध लगने लगा।

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने जब पूछताछ की तो चोरी और छिनतई की घटनाओं का खुलासा हुआ।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह किसी इलाके में अपना ठिकाना बनाता है और फेरी द्वारा कपड़ा बेचने के बहाने रेकी करते हैं। रेकी करने के बाद सोना-चांदी दुकानदारों को निशाना बनाता है और घटनाओं को अंजाम देता है।

इसे भी पढ़ें

रंगदारी को लेकर पलामू के पहाड़ी मोहल्ला के दो घरों में हुई फायरिंग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं