Hazaribagh drowning incident: हजारीबाग में 4 बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत

2 Min Read

Hazaribagh drowning incident:

हजारीबाग। हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में एक ही परिवार की चार मासूम बच्चियां घर के पास बने तालाब में डूब गईं। डूबने से चारों की मौत हो गई। छठ महापर्व संपन्न होने के बाद सभी बच्चियां तालाब के किनारे खेलने गई थीं। खेलते-खेलते एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों भी पानी में उतर गईं, लेकिन चारों की ही डूबने से मौत हो गई।

जब लोग पहुंचे, देर हो चुकी थीः

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोग तालाब की ओर दौड़े, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों को किसी तरह बाहर निकाला गया और आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चारों बहनें थीः

मृत बच्चियों की पहचान रिंकी कुमारी, रिया कुमारी, साक्षी कुमारी और पूजा कुमारी के रूप में हुई है। ये सभी सगी बहनें थीं। पूरे गांव में इस हादसे से गहरा शोक व्याप्त है। परिवार के लोग सदमे में हैं और गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार हर वर्ष छठ पर्व बड़े उल्लास से मनाता था, लेकिन इस बार खुशियां मातम में बदल गईं।

इसे भी पढ़ें 

4 four brothers: बिहारः गड्ढे में डूबकर 4 मासूम भाइयों की मौत


Share This Article
Exit mobile version