पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्या के आरोपी शेष नाथ सिंह को HC से बेल; पूर्व मंत्री राजा पीटर का बाडीगार्ड था आरोपी [Sheshnath Singh, accused in the murder case of former minister Ramesh Singh Munda, has got bail from HC]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। पूर्व मंत्री राजा पीटर के बॉडी गार्ड शेष नाथ सिंह को झारखंड हाईकोर्ट ने बेल दे दी है। इससे पहले हाईकोर्ट से पूर्व मंत्री राजा पीटर को भी बेल मिल चुकी है।

शेषनाथ सिंह पर पूर्व मंत्री और तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या में संलिप्तता का आरोप है।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ में शेष नाथ की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। शेष नाथ सिंह की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, अजय शाह और अंकित विशाल ने बहस की।

9 जुलाई 2008 को रमेश सिंह मुंडा की हुई थी हत्या

बता दें कि बुंडू के एसएस हाई स्कूल में 9 जुलाई 2008 को एक समारोह था। इसमें पूर्व मंत्री और तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।

समारोह में छात्रों को सम्मानित करने और पुरस्कार देने के बाद वे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उसी समय कुंदन पाहन दस्ते के नक्सलियों ने स्कूल में आकर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

इसमें रमेश सिंह मुंडा, उनके दो सरकारी बॉडीगार्ड शिवनाथ मिंज और खुर्शीद आलम सहित एक छात्र रामधन पातर की मौत हो गयी थी। इसको लेकर बुंडू थाना में मामला दर्ज किया गया था।

रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की बाद में एनआईए ने मामले की जांच की। कुंदन पाहन के सरेंडर करने के बाद उससे पूछताछ के दौरान इसमें राजा पीटर का नाम आया था।

इसे भी पढ़ें

रमेश सिंह मुंडा हत्याकांडः आरोपी पूर्व मंत्री राजा पीटर को गवाह क्रास एग्जामिनेशन की मिली अनुमति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं