Football Maha Kumbh: हजारीबाग में 16 जुलाई से 75 दिनों तक फुटबॉल का महाकुंभ, 1500 टीमें बनेंगी हिस्सा [Football Maha Kumbh will be held in Hazaribagh for 75 days from July 16, 1500 teams will participate]

Ad3

Football Maha Kumbh:

हजारीबाग। हजारीबाग में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को फुटबाल का महाकुंभ कहा जा रहा है। 16 जुलाई से लगातार 75 दिनों तक 1500 टीमें इसमें अपना जौहर दिखायेंगी। यह आयोजन जिले के 22 प्रखंडों में होगा। इसमें 1500 टीमों के 22500 खिलाड़ी, 250 रेफरी शामिल होंगे। इन 75 दिनों में 1475 मैच खेले जायेंगे। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के निजी प्रयास से या आयोजन 2016 से लगातार होता आ रहा है।

Football Maha Kumbh: 16 जुलाई को होगा उद्घाटनः

हजारीबाग में 16 जुलाई से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगा, जो 75 दिनों तक चलेगा। उद्घाटन मैच रामगढ़ के गोला और हजारीबाग के दाढ़ी पंचायत के बीच होगा। इस बार 22 स्थानों पर मैच खेले जायेंगे। इसके लिए हर प्रखंड में कमेटी बनायी गयी है। बीजेपी के सदस्य कमेटी के सदस्य होंगे। मैच में सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट दिया जाएगा।

Football Maha Kumbh: विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कारः

टूर्नामेंट के विजेता को 25 हजार रुपए का पुरस्कार और शिल्ड दिया जाएगा। उपविजेता को 15 हजार रुपए के साथ शिल्ड दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट गोलकीपर, सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ टीम को भी पुरस्कार दिया जाएगा।

Football Maha Kumbh: फुटबाल को यहां जिंदा करने की कोशिशः सांसद

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग फुटबॉल का गढ़ माना जाता था। समय बीतने के साथ-साथ फुटबॉल यहां से गायब होता चला गया। फिर से एक कोशिश की जा रही है कि इस खेल को हजारीबाग में जिंदा किया जा सके। हर वर्ष खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। 2016 में कटकमदाग से इस टूर्नामेंट का आगाज किया गया था। धीरे-धीरे अब पूरे लोकसभा क्षेत्र में ख्याति बटोर रहा है। कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने को आतुर दिख रहे हैं।

Football Maha Kumbh: नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जायेगीः

उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन के 2 उद्देश्य हैं, पहला खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म दिया जाए और दूसरा नशा मुक्ति को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जाए। सांसद ने बताया कि प्रत्येक मैच के पहले लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी जाएगी। साथ ही आयोजक कमेटी के सदस्य लोगों को नशा से दूर रहने के लिए भी अपील करेंगे।

इसे भी पढ़ें

बुढ़मू में फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को मिला एक बड़ा खस्सी और 25 हजार रुपये