Kartik Purnima:
धनबाद। झारखंड के धनबाद-बोकारो फोरलेन के पास स्थित तेलमोच्चो पुल के नीचे बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे पांच युवक दामोदर नदी की तेज धारा में बह गए। घटना के बाद नदी तट पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सतर्कता से तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो अब भी लापता हैं।
जानकारी के मुताबिक:
जानकारी के मुताबिक, सभी युवक बाघमारा भीमकनारी के रहने वाले थे और स्नान करने आए थे। लापता युवकों की पहचान सनी चौहान (21) और सुमित राय (18) के रूप में हुई है। दोनों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया जा रहा है कि नदी से एक शव बरामद किया गया है, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया:
महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया कि लापता युवकों की तलाश में मुनीडीह से अतिरिक्त गोताखोरों को बुलाया गया है और एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है। घटना स्थल पर पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा जैसे धार्मिक पर्व पर लाखों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं, लेकिन सुरक्षा के उचित इंतज़ाम नहीं किए गए थे। फिलहाल मौके पर पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है और राहत-बचाव कार्य जारी है।
इसे भी पढ़ें
Kartik Purnima in Patna: पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब



