पहले चरण का मतदान खत्म, 64.86 वोटिंग [ First phase voting ends, 64.86% voting ]

1 Min Read


रांची। झारखंड में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। राज्य में बुधवार को कुल 64.86 वोटिंग हुई है। हालांकि अभी चुनाव आयोग का आफिशियल आंक़ड़ा आना बाकी है।

झारखंड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। इसमें 1.37 करोड़ मतदाताओं ने 73 महिला और एक किन्नर समेत 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है।

पहले चरण में कई दिग्गजों समेत 683 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच चुनाव संपन्न हुए।

दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे आयेंगे।

इसे भी पढ़ें

दो घंटे में हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे, TMC विधायक के बयान पर बंगाल में बवाल; पूर्व IPS अधिकारी हैं विधायक हुमायुं कबीर

Share This Article
Exit mobile version