रंगदारी को लेकर पलामू के पहाड़ी मोहल्ला के दो घरों में हुई फायरिंग [Firing took place in two houses of Pahari Mohalla of Palamu regarding extortion]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

पलामू, एजेंसियां: पलामू जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला में शनिवार को दो घरों में फायरिंग हुई है।

हालांकि फायरिंग की घटना में किसी प्रकार की हताहत की कोई सूचना नहीं है। तो वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद कर लिया है।

15 दिनों के अंदर हत्या करने की धमकी

दरअसल, पहली फायरिंग की घटना पहाड़ी मोहल्ला निवासी इसराइल आजाद के घर पर हुई है। इस संबंध में इसराइल आजाद ने टाउन थाना में लिखित शिकायत किया है।

उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने ससुराल बिहार के गया गये हुए थे।

इसी क्रम में अपराधियों ने उनके घर पर दो राउंड फायरिंग की है। फायरिंग करने वाले अपराधियों ने 15 दिनों के अंदर हत्या करने की धमकी भी दी है।

रंगदारी के लिए घर पर की फायरिंग

वहीं फायरिंग की दूसरी घटना पहाड़ी मोहल्ला निवासी आतिफ खान के घर पर हुई है। आतिफ खान के चाचा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि रंगदारी के लिए उनके घर पर फायरिंग की गई है।

इस संबंध में आफताब खान उर्फ मुन्ना तड़ीपार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि सोनू खान रंगदारी की मांग करता है।

पहले भी रंगदारी की डिमांड करते हुए पिस्तौल दिखाकर धमकाया था। इधर, घटना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दो स्थानों में फायरिंग की जानकारी मिली है। पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाला एक आरोपी सोनू खान पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

इसे भी पढ़ें

बिल्डर से रंगदारी मांगने के बाद, उसी नंबर से जमीन कारोबारी से भी 1 करोड़ मांगे 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं