Firing in Hazaribagh:हजारीबाग में फायरिंग, दो युवकों को मा’री गो’ली [Firing in Hazaribagh, two youths shot]

Ad3

Firing in Hazaribagh:

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी। घटना केरेडारी-बड़कागांव मुख्य पथ पर पतरा पुल के पास की है। यह इलाका केरेडारी प्रखंड के सीकरी ओपी थाना क्षेत्र में आता है। गोलीबारी में घायल दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया है। एक के सीने में गोली लगी है। जख्मी युवक बड़कागांव थाना क्षेत्र के लुरुंगा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

Firing in Hazaribagh:एक युवक हजारीबाग रेफरः

घटना की सूचना मिलते ही जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, थानेदार विवेक कुमार और ओपी एसआई संजीव कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

Firing in Hazaribagh:पुलिस की कार्रवाई शुरूः

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लगातार हो रही इन आपराधिक घटनाओं ने हजारीबाग की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। आम लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है, वहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए।

इसे भी पढ़ें

Fire in hazaribag: हजारीबाग में नक्सलियों का तांडव, जेसीबी-हाईवा सहित 6 गाड़ियों को फूंका