Dhanbad fire incident
धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सोमवार को अचानक आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। यह आग स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने पार्किंग एरिया में लगे रेलवे के शोपीस में लगी थी। घटना के समय स्टेशन के बाहर यात्रियों और लोगों की भीड़ मौजूद थी, जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के बाहर कोयले की आकृति वाला एक स्टैचू लगाया गया है, जिसे चारों ओर से ग्रिल से घेरा गया है। अचानक इसी स्टैचू में आग लग गई और लपटें उठने लगीं। आग की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और रेल पुलिस मौके पर पहुंच गए। पार्किंग में मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।
शुरुआत में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बुझाने में परेशानी आई। इसके बाद स्टेशन गेट के पास रखी बालू से भरी बाल्टियों की मदद से आग को फैलने से रोका गया। कुछ देर बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोयले की इस अनुकृति में थर्मोकोल और अन्य ज्वलनशील सामग्री का उपयोग किया गया था, जिससे आग तेजी से फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि किसी जलती हुई वस्तु के संपर्क में आने से आग लगी होगी। फिलहाल दमकल विभाग और रेलवे प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

