छात्र के रूम से लैपटॉप व मोबाइल समेत 30 हजार नगद की चोरी, प्राथमिकी दर्ज [30 thousand cash including laptop and mobile stolen from student’s room, FIR registered]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। लालपुर स्थित विरोज नगर में रह कर पढ़ाई करने वाले अविनाश कुमार के कमरे से लैपटॉप व मोबाइल के अलावा 30 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई।

छात्र ने बताई ये बातः

पीड़ित छात्र ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें छात्र ने बताया है कि वह किराए के घर में रहकर पढ़ाई करता है। उसके साथ तीन अन्य छात्र भी रहते हैं।

सुबह में लगभग 6 बजे सभी सो रहे थे। इसी दौरान किसी ने कमरे में घुसकर सामान व नगद की चोरी कर ली।

इसे भी पढ़ें

नगड़ी थाना के समीप सोनी ज्वेलर्स के दुकान से लाखों की चोरी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं