रांची। अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को बुलाए गए रांची बंद में शामिल जेकेएलएम नेता देवेंद्र महतो, ओम प्रकाश महतो, रूपेश कुमार और सुभाष चंद्र महतो पर नामजद व अन्य 50 के विरुद्ध लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, मार्ग को अवरुद्ध करने, दुकानदारों में भय की स्थिति पैदा कर जबरन दुकान बंद करवाने, पुलिस बल व दंडाधिकारी को जबरन कार्य से रोकने व जन जीवन को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इन्होंने दर्ज कराई प्राथमिकीः
प्राथमिकी बंद के दौरान अलबर्ट एक्का चौक पर विधि व्यवस्था में तैनात दंडाधिकारी किशोर लाल सोनी के बयान पर दर्ज की गई है। जिसमें आरोप है कि जेकेएलएम नेता देवेंद्र महतो के नेतृत्व में 40 से 50 बंद समर्थकों ने हाथों में बांस-लाठी लिए हुए उग्र होकर अलबर्ट एक्का चौक पर यातायात बाधित किया।
पुलिस से धक्का-मुक्की करने का आरोपः
पुलिस व तैनात दंडाधिकारी ने काफी समझाया कि मार्ग को जबरदस्ती अवरुद्ध न करें। मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से संत जेवियर्स कॉलेज में आयोजित परीक्षा में स्टूडेंट्स शामिल नहीं हो पाएंगे। कई मरीज, जिन्हें सदर अस्पताल जाना था, वे भी मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से फंसे हुए थे। इसके बाद भी देवेंद्र महतो के समर्थकों ने जबरन अलबर्ट एक्का चौक को जाम रखा।
सड़क पर टायर जलाकर भय का माहौल पैदा किया। जिसे देखकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं। आरोप है कि देवेंद्र महतो व उनके समर्थकों ने पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की भी की। जब स्थिति अनियंत्रित होने लगी तब अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। देवेंद्र महतो व उसके साथियों को हिरासत में लेकर खेलगांव भेजा गया।
इसे भी पढ़ें

