रांची में 5 अप्रैल से ‘फैटी लीवर मुक्त अभियान’ का शुभारंभ, मुफ्त स्क्रीनिंग की सुविधा [‘Fatty Liver Free Campaign’ launched in Ranchi from April 5, free screening facility]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। रांची में 5 अप्रैल से ‘फैटी लीवर मुक्त अभियान’ शुरू किया जाएगा। अभियान में लोगों की मुफ्त स्कीनिंग की जाएगी।

अभियान का संचालन विश्व प्रसिद्ध लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. शरीन के मार्गदर्शन में ILBS (Institute of Liver and Biliary Sciences) और सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। उक्त जानकारी केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ ने प्रेस वार्ता कर दी।

शहर और गांव का चक्कर लगाएंगे मोबाईल वैन

अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से स्क्रीनिंग की जाएगी। इस अभियान के लिए 4 मोबाइल वैन तैनात की जाएंगी, जिनमें 4 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

प्रथम चरण में 30,000 लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा। जांच का पूरा डेटा भविष्य के लिए संरक्षित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

लौंग, आयुर्वेद का अनमोल खजाना और जानें, इसके चमत्कारी गुण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं