मिनरल वाटर फैक्ट्री की आड़ में चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री, 150 बोतल शराब जब्त

1 Min Read

बोकारो, एजेंसियां: बोकारो जिला के बेरमो में मिनरल वाटर फैक्ट्री की आड़ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।

बेरमो के गांधीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यहां से 150 बोतल नकली शराब भी जब्त की है। जरीडीह बस्ती के सरैयाटांड स्थित एक आवास में मिनरल वाटर फैक्ट्री की आड़ में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का धंधा चल रहा था।

सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस को सात पेटी नामी कंपनियों के नकली अंग्रेजी शराब के लगभग 150 बोतल मिले। पांच बोरी में खाली बोतल, रैपर एवं ढक्कन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

गांधीनगर पुलिस ने मकान मालिक शंभू साव और मिनरल वाटर फैक्ट्री चला रहे संजय सोनी को आरोपी बनाया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।

छापामारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी पिंटू महथा, एसआई रवि नारयण झा,एएसआई राजेश छत्री सहित पुलिस दल के जवान शामिल थे।

इसे भी पढ़ें

कैंपा कोला का नया कैंपेन लांच, कोका कोला और पेप्सी को देगा टक्कर

Share This Article
Exit mobile version