सदर अस्पताल में फेको पद्धति से आंखों का आपरेशन शुरू

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची : रांची के सदर अस्पताल में फेको पद्धति से आंखों का आपरेशन शुरू हो गया है। हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद अब सदर हॉस्पिटल आधुनिक तकनीक से इलाज होने लगा है।

पिछले दिनों यहां लेजर से हार्निया का सफल आपरेशन किया गया था। अब यहां के नेत्र विभाग में नई मशीनों के आने के बाद फेको विधि से आंखों का आपरेशन शुरू हो गया है।

यहां फेको विधि से ऑपरेशन के लिए एसआईसीएस मशीन लगाई गई है। एक महीने पहले ही यह मशीन इंस्टाल की गई थीइस विधि में एक छोटा सा चीरा लगाकर सर्जरी की जाती है।

इसमें मरीज को न तो दर्द होता है और न ही टांका लगाने की जरूरत पड़ती है। हॉस्पिटल में ग्लूकोमा से ग्रसित एक बुजुर्ग महिला की सर्जरी डॉ प्रतिश प्रणय के द्वारा की गई।

फेको विधि से उनकी सर्जरी निशुल्क की गई है। वहीं निजी अस्पतालों में इस विधि से आपरेशन कराने पर 15-20 हजार रुपये तक खर्च होते हैं। बड़े हॉस्पिटलों में यह खर्च और बढ़ जाता है।

अगर किसी भी मरीज को मोतियाबिंद की शिकायत है तो वह सदर हॉस्पिटल में टेस्ट कराकर सर्जरी करा सकता है।

इस विधि से हफ्ते में चार दिन सर्जरी की जायेगी। सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को सर्जरी का दिन निर्धारित किया गया है।

छुट्टी का दिन होने पर इन दिनों में सर्जरी नहीं की जाएगी। इसके लिए सदर में दो डॉक्टर और उनकी पूरी टीम लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें 

वन नेशन वन इलेक्शनः कोविद कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं