हाइवा चालकों को उग्रवादी संगठन TPC की चेतावनी, गाड़ी चलाया तो जान से जाओगे [Extremist organization TPC warns hiva drivers, you will die if you drive]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

हजारीबाग, एजेंसियां। TPC उग्रवादी संगठन ने हजारीबाग और चतरा में कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा चालकों को चेतावनी दी है। उग्रवादी संगठन ने धमकी भरा एक प्रेस नोट जिले के विभिन्न स्थानों पर दिवालों पर चिपकाया है।

प्रेस नोट में लिखा है कि बड़कागांव केरेडारी से टंडवा, टंडवा से पिपरवार तक हाइवा चलाने वाले सभी चालकों और उपचालकों को कड़ी हिदायत के साथ चेतावनी दी जा रही है। पहले भी कई बार चेतावनी दी गयी है।

पहली चेतावनी सदाबह नदी के पास गोलीबारी करके दी गयी थी। फिर भी कंपनी ने संगठन से बात नहीं किया। इस वजह से केरेडारी में आगजनी और गोलीबारी के साथ चालकों के साथ मारपीट की गयी। फिर भी कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ा।

इसलिए आप सभी हाइवा चालकों और उपचालकों से निवेदन है कि आप इस कंपनी में गाड़ी नहीं चलाओ। उग्रवादियों ने हाइवा चालकों को धमकाते हुए आगे लिखा है कि आपकी जान जायोगी तो कंपनी को नया आदमी मिल जायेगा, लेकिन आपका घर परिवार सड़क पर आ जायेगा और आपकी पत्नी को नया पति नहीं मिलेगा और आपके मां-बाप को दूसरा बेटा नहीं मिलेगा।

इतना बोलने के बाद भी संगठन की बात को दरकिनार करते हैं तो आपकी जान जायेगी और उसकी जवाबदेही आपकी खुद की होगी।

इसे भी पढ़ें

टीपीसी का उग्रवादी समरित गंझू गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं