Jharkhand bar relief: झारखंड में बार और रेस्टोरेंट संचालकों को राहत, कोटा सिस्टम होगा खत्म

Anjali Kumari
2 Min Read

Jharkhand bar relief

रांची। झारखंड में बीयर बार और रेस्टोरेंट के लिए अब शराब उठाव में कोटा का सिस्टम खत्म होगा। बार संचालक अब बाजार की मांग के मुताबिक शराब उठा सकेंगे। यह आश्वासन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त सचिव ने उनसे मिलने गये झारखंड बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को दिया है।

एमजीआर के मुताबिक होगा उठाव

वर्तमान में बार संचालकों के लिए शराब उठाव का न्यूनतम कोटा निर्धारित है। इसके तहत उन्हें बीयर, व्हिस्की, रम का उठाव तय मात्रा में करना होता है। संचालक इस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। अब कोटा की जगह केवल एमजीआर यानी निर्धारित न्यूनतम राजस्व की राशि के अनुरूप शराब का उठाव किया जा सकेगा। उत्पाद विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

जल्द लागू हो सकता है नया नियम

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले माह तक आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। ऐसे में जल्द यह प्रावधान प्रभावी हो सकता है। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि नयी उत्पाद नीति में खुदरा शराब की बिक्री से कोटा प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। अब केवल खुदरा शराब दुकानों के लिए एमजीआर को ही अनिवार्य किया गया है।

उत्पाद नीति में बदलाव का असर

बार संचालकों ने खुदरा शराब उत्पाद नीति में किये गये बदलाव से बार संचालन पर पड़ रहे प्रभाव की जानकारी भी अधिकारियों को दी। उन्होंने इसके अनुरूप बार संचालन के नियमों में बदलाव की मांग की। प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में मिला। इसमें अर्पण यादव, बीरेन साहू, आलोक शुक्ला, गुरुचरण सिंह, अनिकेत कुमार, विजय वर्मा और उमेश सिन्हा शामिल थे।

Share This Article