धनबाद। झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के जरिये लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
उन्होंने मतदान के लिए उल्लासपूर्ण माहौल तैयार करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे अधिक-से-अधिक लोग मतदान की प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे।
उन्होंने शहरी मतदाताओं से कहा कि वे अपने निर्वाचक होने के प्रति जागरूक रहें। साथ ही, मतदान के दिन घरों से बाहर निकल कर अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब भी समय है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 प्राप्त किये जाने की तिथि निर्धारित है। के रवि कुमार ने उक्त बातें धनबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि धनबाद में 26 अप्रैल तक बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 प्राप्त किया जायेगा। 01 अप्रैल 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के छूटे हुए अन्य योग्य नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म 6 भर कर जमा कर सकते हैं। नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी चल रही है।
मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 मई को मतदान है।
इसे भी पढ़ें
नहीं रहा यूपी का कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारीआज गाजीपुर में किया जा सकता है सुपुर्द-ए-खाक

