झारखंड के पारा शिक्षकों के मानदेय से कटेगा EPF, इसी माह से लागू [EPF will be deducted from the honorarium of para teachers of Jharkhand, effective from this month]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। झारखंड के पारा शिक्षकों के नवंबर महीने के मानदेय से ईपीएफ कटौती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षकों के मानदेय से 13 प्रतिशत यानी 1950 रुपये की कटौती होगी, जबकि सरकार भी 13 प्रतिशत यानी 1950 रुपये योगदान देगी।

जिन पारा शिक्षकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जेनरेट हो चुका है, उनका मानदेय जारी कर ईपीएफ की पहली किस्त काटी जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अब तक 58,047 पारा शिक्षकों में से 37,815 शिक्षकों का यूएएन नंबर जेनरेट कर लिया है। वहीं जिनका नहीं हुआ है अगले 15 दिनों में यूएएन जेनरेट कर उनका मानदेय ईपीएफ कटौती के साथ जारी किया जाएगा।

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में भुगतान संभवः

दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक नवंबर के मानदेय के भुगतान की संभावना है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जिलों से यूएएन जेनरेट करने की रिपोर्ट मांगी है ताकि प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके।

पारा शिक्षकों को 1000 रुपये मानदेय बढ़ोतरी का लाभ भी नवंबर या दिसंबर से दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी विधानसभा चुनाव के कारण अटकी हुई थी।

टीईटी पास पारा शिक्षकों (छठी से आठवीं) को 23,400 रुपये, जबकि पहली से पांचवीं के लिए 21,800 रुपये मिलते हैं। प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए मानदेय क्रमशः 18,940 रुपये और 17,472 रुपये है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में पारा शिक्षकों की सेवा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं