Naxalites in Bokaro:
बोकारो। बुधवार सुबह झारखंड के बोकारो जिले के बिरहोरडेरा जंगली क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। घात लगाए नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की और दो नक्सलियों को मार गिराया। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
एक जवान घायल:
मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ वही क्षेत्र था, जहां इस साल अप्रैल में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।
बता दें कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस की गोलीबारी में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल, क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।
इसे भी पढ़ें
Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने लगाए प्रेशर आईईडी बम, विस्फोट में 3 ग्रामीण घायल



