Encounter in Latehar : लातेहार में भीषण एनकाउंटर, 10 लाख का इनामी जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 3 नक्सली ढेर [Fierce encounter in Latehar, 3 Naxalites including JJMP supremo Pappu Lohara, who had a reward of Rs 10 lakh on his head, killed]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Encounter in Latehar :

लातेहार। लातेहार पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। ईचाबार जंगल में सुरक्षाबलों और जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी और जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा उर्फ प्रभात लोहरा और पांच लाख का इनामी पप्पू गंझू को ढेर कर दिया गया है। वहीं सेट वन का जवान घायल हुआ है। उसका नाम अवध सिंह है। घायल जवान को रिम्स रेफर किया गया है।

Encounter in Latehar : अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस शामिलः

जानकारी के मुताबिक लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम शामिल थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा अपने साथियों के साथ ईचाबार जंगल में कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहा है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पप्पू लोहरा समेत तीन नक्सली मारे गए‌।

इसे भी पढ़ें

लातेहार मॉबालिंचिंग मामले में 4 गिरफ्तार 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं