झारखंड में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, हथियारों का जखीरा बरामद

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। चतरा के जंगलों में सोमवार की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया है। चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में यह मुठभेड़ हुई। प्रतिबंधित TSPC नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई भीषण मुठभेड़ में अभी हताहतों की सूचना नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा रूटीन नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों से भिड़ंत हो गई। मुठभेड़ रीजनल कमांडर आक्रमण और शशिकांत दस्ते के साथ हुई है।  

मुठभेड़ के दौरान हथियारों का जखीरा एवं नक्सली साहित्य बरामद होने की सूचना मिली है। मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान में जवान जुटे हैं। बताया जा रहा है कि खुद पर सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले।

इसे भी पढ़ें

FIH: झारखंड की बेटियों का दिखा दबदबा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं