झामुमो और BJP के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चुनाव आयोग ने मांगा जवाब, कहा- यह आचार सहिंता का उल्लंघन [ Election Commission sought response on the press conference of JMM and BJP, said- this is violation of code of conduct]

2 Min Read

रांची। चुनाव आयोग ने बीजेपी और झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है। क्योंकि दोनों दलों ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था।

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस साइलेंट पीरियड के दौरान किया गया, जो आदर्श आचार संहिता के प्रतिकूल है। झारखंड के मुख्य पदाधिकारी के रविकुमार ने रांची के डीसी औऱ एसएसपी को पत्र लिख कर बीजेपी और झामुमो द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित वीडियो क्लिप भेजा है।

आचार संहिता का उल्लंघनः

के रविकुमार ने कहा कि 20 नवंबर को राज्य में द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है, और चुनाव के लिए लागू साइलेंट पीरियड में बीजेपी और झामुमो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाना आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस किस परिस्थिति में आयोजित की गई और इसके लिए अनुमति किन पदाधिकारियों ने प्रदान की है, इसकी जांच की जाएगी।

डीसी और एसपी को दिया ये निर्देशः

डीसी और एसपी को कहा गया है कि जांच के बाद इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर बुधवार की सुबह 11 बजे तक आयोग को रिपोर्ट करें। यह मामला चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन का है और इसकी जांच की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

आचार संहिता लगते ही प्रशासन रेस, रात में निकाला गया फ्लैग मार्च

Share This Article
Exit mobile version