सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग ने संबंधित अधिकारियों से मांगा जवाब [Election Commission sought response from concerned officials in the matter of stopping CM Hemant Soren’s helicopter]

1 Min Read

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने की घटना पर चुनाव आयोग ने गंभीरता दिखाई है। इस मसले पर चुनाव आयोग ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक से जवाब मांगा है। उन्हें छह नवंबर से पहले वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है।

बतां दें कि चाईबासा में झामुमो के स्टार प्रचार हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने को लेकर झामुमो ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग भी हरकत में आया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के लिए एक समान अवसर उपलब्ध करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है।

झामुमो की शिकायत पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक को मामले में पत्र लिखा गया है। आयोग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक को वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है।

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोका गया तो JMM ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

Share This Article
Exit mobile version