वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग बहा रहा पसीना [Election Commission is sweating to increase voting percentage]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। झारखंड में संपन्न प्रथम चरण के चुनाव के बाद चुनाव आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गंभीर है। इसके लिए आयोग के अधिकारी पूरा पसीना बगा रहे हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि मतदान केंद्रों पर तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। आयोग का प्रयास है कि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

पहले चरण के ईवीएम, वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, कड़ी सुरक्षाः

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के 43 विधानसभा सीटों पर संपन्न मतदान के बाद ईवीएम, वीवीपैट आदि स्ट्रांग रूम पहुंच चुके हैं। उन्हें सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। सभी 15 जिले के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं।

किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं

प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए ते रवि कुमार ने कहा कि किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मतदान आशानुरूप हुआ, लेकिन शहरी क्षेत्र में कम मतदान हुआ है। आगे के चुनाव को ध्यान में रखकर निर्वाचन आयोग शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस कर काम करेगा।

2.13 अरब से अधिक की अवैध सामग्री और कैश जब्त
उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों की ओर से कुल 2 अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है।

इसे भी पढ़े

प्रथम चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग तैयार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं