Minister Ramdas Soren: 8 अगस्त को हो सकता है शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का ऑपरेशन

Anjali Kumari
1 Min Read

Minister Ramdas Soren:

रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर उनपर निगरानी रखे हुए हैं। मुंबई और बेंगलुरु से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपोलो हॉस्पिटल की टीम के साथ उनके सिर के ऑपेरशन को लेकर मंत्रणा की। अगर स्थिति जस की तस रही, तो शनिवार 8 अगस्त को उनका ऑपरेशन किया जा सकता है।

‘एप्रिया टेस्ट’ से मिलेगी स्पष्ट जानकारीः

मंत्री के मस्तिष्क की सक्रियता जांचने के लिए ‘एप्रिया टेस्ट’ जरूरी है। यह टेस्ट मंगलवार और बुधवार को तकनीकी कारणों से नहीं हो सका। अब इस टेस्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शरीर जीवनरक्षक प्रणाली के बिना कितनी प्रतिक्रिया दे सकता है।

मंत्री दीपक बिरूवा और झामुमो नेता पहुंचेः

मंत्री रामदास सोरेन का हालचाल जानने के लिए भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरूवा और जेएमएम नेता बाघराय मार्डी के साथ कई नेता दिल्ली पहुंचे। जेएमएम प्रवक्ता कुणाल षारंगी ने बताया कि शिक्षा मंत्री की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Ramdas Soren: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत में सुधार की उम्मीद, डॉक्टरों की निगरानी जारी


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं