सीएम से ED की पूछताछ जारी, बाहर CRPF की तैनाती से बढ़ी हलचल

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। झारखंड में कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग  मामले में ED की टीम सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास में पूछताछ कर रही है। पूछताछ चलते हुए दो घंटे गुजर चुके हैं। इस बीच सीआरपीएफ की एक कंपनी सीएम आवास के गेट नंबर दो के बाहर पहुंची है।

आठ गाडि़यों से पहुंचे सीआरपीएफ जवानों को ददेखते ही सीएम आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है।  झामुमो के जो कार्यकर्ता पिछले डेढ़ घंटे से शांत थे वे एक बार फिर नारेबाजी करने लगे हैं। सीएम आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम बढ़ता जा रहा है।

प्रदेश के सभी जिलों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता राजधानी रांची पहुंच रहे हैं। उनके पास तख्तियां है जिनमें मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लिखे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाथ लगाया तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान भारी संख्या में मौजूद हैं।उधर, रांची पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ दी है। ईडी ऑफिस के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। ई

डी की पूछताछ खत्म होने तक मुख्यमंत्री आवास के पास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा और आवाजाही पर पाबंदियां रहेंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का अनुरोध किया था।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में इस कारण रद्द हो गये शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के 13 हजार आवेदन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं