सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू से आज ईडी करेगी पूछताछ, पहुंचने पर संशय

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से आज ED पूछताछ करेगी। उन्हें दिन के 11 बजे ईडी ऑफिस बुलाया गया है।  बता दें कि 3 जनवरी को अवैध खनन मामले को लेकर ईडी ने 12 ठिकानों पर रेड की थी।

जिसमें अभिषेक प्रसाद पिंटू के आवास पर छापा मारा गया था। जिसके बाद 5 जनवरी को ईडी ने समन जारी कर सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को 16 जनवरी को बुलाया है। ED झारखंड में 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ करेगी।

पिंटू के पहुंचने पर संशय

बीते 3 जनवरी को अवैध खनन मामले को लेकर ईडी ने 12 ठिकानों पर रेड की थी। जिसमें अभिषेक प्रसाद पिंटू के आवास पर छापा मारा गया था। इसी दिन साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव, ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ही ईडी के सवालों के जवाब देने नहीं पहुंचे। ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के ईडी ऑफिस पहुंचने को लेकर संशय है।

इसे भी पढ़ें

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के घर ईडी का छापा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं