रांची। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता सह राज्य के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को ईडी ने समन भेजा है।
ईडी ने दोनों को पूछताछ के लिए अपने रांची एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय में बुलाया है। ईडी ने दोनों से पूछताछ के लिए तारीख भी तय कर दी है।
बता दें कि बीते 12 एवं 13 मार्च को ईडी ने अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के 17 ठिकानों पर रेड डाली थी।
इस दौरान ईडी को 35 लाख रुपये नगद और कई जमीनों के दस्तावेज समेत बैंकों के सील मुहर और स्टांप पेपर मिले थे।
इसका खुलासा ईडी ने बीते गुरुवार को किया था। अब ईडी दोनों पिता-पुत्री से इस मामले में पूछताछ करना चाहती है कि आखिर इन सील मुहर और स्टांप पेपर का क्या उपयोग होता था।
उधर, अंबा प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें



