हजारीबाग। झारखंड में ED ने एक बार फिर कार्रवाई की है। ED की 6 सदस्यीय टीम हजारीबाग में कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के घर छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसी कोयला कारोबार से जुड़े फाइलों को खंगाल रही है।
हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में इजहार अंसारी का घर पर सुबह से ही ईडी अधिकारियों की टीम पहुंची हुई है। इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला कंपनियों से रियायती दर पर कोयला उठाया और उसे खुले बाजार में बेच दिया।
बता दें कि पहले भी ईडी के द्वारा उनके घर पर दबिश दी गई थी। ईडी उनके घर पहले भी छापेमारी कर चुकी है। ईडी ने तीन मार्च 2023 को छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी।
छापेमारी के दौरान नोट गिनने की मशीन यूनियन बैंक से मंगवाई गई थी। लगभग 2 दिनों तक यह छापेमारी चली थी। वहीं, 22 जून 2023 को ईडी के रांची दफ्तर में बुलाकर उनसे घंटों पूछताछ की गई थी।
उनके घर से करोड़ों रुपए और विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए गए थे, जिसके बारे में उनसे भी विस्तृत जानकारी ली गई थी। एक बार फिर लगभग 6 माह बाद ईडी ने उनके घर में दबिश दी है। 6 सदस्य टीम दो इनोवा गाड़ी से उनके घर पर छापेमारी करने पहुंची है।
इसे भी पढ़ें
सीएम हेमंत ने ED को दिया 20 जनवरी का समय, कहा-आवास आकर बयान दर्ज कर लें













