रांची। साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव दूसरे समन पर भी गुरुवार को ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। पूरे दिन ईडी के अधिकारी कार्यालय में उनका इंतजार ही करते रह गये। ED रामनिवास यादव से अवैध खनन मामले में पूछताछ करना चाहती है।
रामनिवास को ईडी ने 17 जनवरी को दूसरा समन भेजकर 19 जनवरी को 11 बजे रांची जोनल ऑफिस पहुंचने को कहा था। इससे पहले डीसी रामनिवास यादव को 6 जनवरी को समन भेजकर 11 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, तब भी वह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे।
बता दें कि 3 जनवरी को तड़के ईडी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के 12 ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें साहेबगंज डीसी के ठिकाने भी शामिल थे। साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपए सहित आवासीय परिसर से 9 एमएम बोर के 19 कारतूस, .380 एमएम के 2 कारतूस और 45 पिस्टल के 5 खाली खोखे भी बरामद किये गये थे।
रामनिवास यादव पर यह भी आरोप है कि वह ईडी के गवाह विजय हांसदा को होस्टाइल कराने की साजिश में शामिल है। गवाह होस्टाइल करने की योजना बनाने के लिए हुई बैठक में वह ऊी थे। इसके अलावा उन पर साहिबगंज में 24 मार्च 2022 को हुई स्टीमर दुर्घटना की गलत रिपोर्ट देकर मामले पर पर्दा डालने की कोशिश करने का भी आरोप है।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या,विरोध में सड़क जाम और बवाल

