ED conducts raids in Dhanbad:
धनबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोयला कारोबारी अनिल गोयल के ठिकानों पर छापेमारी जारी रखी। टीम तेतुलिया स्थित उनके कोयला भट्ठे सहित कई जगहों पर पहुंची और भारी मात्रा में कागजात, फाइलें और डिजिटल डिवाइस जब्त किए। यह कार्रवाई बीसीसीएल के टेंडर में अनियमितता, अवैध कोयला कारोबार और मनी लांड्रिंग से जुड़ी जांच का हिस्सा है।
ईडी ने शुक्रवार को की करवाई की है:
ईडी ने शुक्रवार को की गई कार्रवाई में 2.40 करोड़ रुपये नकद और 120 जमीन की डीड बरामद की थी। इसके साथ ही अनिल गोयल के कार्यालय और अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली गई थी। शनिवार की छापेमारी धनबाद के अलावा दुमका और पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर भी जारी रही। जिन लोगों के यहां दबिश दी गई, उनमें एलबी सिंह, कुंभनाथ सिंह, संजय खेमका और अमर मंडल शामिल हैं। सभी के बयान ईडी ने दर्ज किए हैं।
जांच एजेंसी का कहना है:
जांच एजेंसी का कहना है कि पिछले आठ महीनों से अवैध कोयला नेटवर्क पर निगरानी रखी जा रही थी। छापेमारी के दौरान कोयले के अवैध खनन, फर्जी बिलिंग, अनियमित ठेकों और धन के अवैध हस्तांतरण से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं। अमर मंडल के ठिकानों से पत्थर और बालू के गैरकानूनी कारोबार से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।ईडी की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य राज्य में अवैध कोयला कारोबार और इससे जुड़े संगठित नेटवर्क को तोड़ना है।











